Parents are GOD

हम दूर हैं उससे पर वो हर वक़्त हमारे साथ है
हम भूल जायें चाहें उसको पर उसका आशीर्वाद हमेशा साथ है
क्योंकि वो हमारा पिता है
हम बेशक हे अपने माता पिता को भुला दें पर वो हर कदम पर हमारा साथ देते हैं
क्या उन माता पिता को भुलाना या उनका अनादर करना ठीक है जिन्होंने हमें जनम दिया आज इस लायक बनाया की हम अपने पैरों पर खड़े हो सकें और संसार के रीती रिवाज और समाज के नियमो को समझ सकें
नहीं
हमें ऐसा नहीं करना चाहिए|

मेरा मानना है की हमें अपने कुछ नियम बनाने चाहिए और उनका पालन खुद हे करना चाहिए जिससे हम जान सकें की हम अपनी इन्द्रियों को कितना वश में कर सकते हैं नियम भी ऐसे जो सरल भी हों और कठिन भी तात्पर्य यह है की नियम कठोर हों पर ऐसे हों जिनका पालन करने से हमें अच्छा महसूस हो|


ॐ नमः शिवाय